युग्म शब्द (श्रुतिसमभिन्नार्थक) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


युग्म शब्द (श्रुतिसमभिन्नार्थक) (Homonyms Words) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(61) किस क्रमांक में ‘क्षति-क्षिति’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?
(A) धरती-हवा
(B) हानि-आकाश
(C) समूह-हानि
(D) हानि-पृथ्‍वी
उत्तर- (D)

(62) ‘ग्रंथ-ग्रंथी’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ है?
(A) पुस्‍तक-वेदपाठी
(B) किताब-सिखगुरु
(C) पुस्‍तक-गाँठ
(D) किताब-लेखक
उत्तर- (B)

(63) सही अर्थ युक्‍त शब्‍द-युग्‍म नहीं है?
(A) सर्ग-अध्‍याय, स्‍वर्ग-देवलोक
(B) अवधान-सावधान, अवदान-मनोयोग
(C) इंदु-चन्‍द्रमा, इन्‍द्र-सुरपति
(D) यम-मृत्‍यु के देवता, याम-प्रहर
उत्तर- (B)

(64) ‘आहुत-आहूत’ युग्‍म शब्‍द का उपयुक्‍त अर्थ है?
(A) यज्ञ-हवन
(B) हवन सामग्री-बुलाना
(C) हवन सामग्री-हवन
(D) बुलाना-हवन सामग्री
उत्तर- (B)

(65) ‘सम-शम’ युग्‍म का सही अर्थ वाला युग्‍म है?
(A) शांति-चावल
(B) शांति-मोक्ष
(C) चावल-शांति
(D) समान-मोक्ष
उत्तर- (D)

(66) ‘कुच-कूच’ युग्‍म का सही अर्थ है?
(A) उरोज-सेना
(B) सेना-स्‍तन
(C) उरोज-प्रस्‍थान
(D) स्‍तन-काली
उत्तर- (C)

(67) ‘इति-ईति’ युग्‍म का सही अर्थ है?
(A) समाप्‍त-शुभ
(B) प्रारम्‍भ-विघ्‍न
(C) विघ्‍न-समाप्‍त
(D) समाप्‍त-विघ्‍न
उत्तर- (D)

(68) किस क्रमांक में ‘सूत-सुत’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?
(A) सारथी-पुत्र
(B) सारथी-धागा
(C) धागा-घोड़ा
(D) पुत्र-सूई
उत्तर- (A)

(69) विनय पूर्वक किया गया हठ है?
(A) अनुरोध
(B) विनम्रता
(C) अनुबोध
(D) आग्रह
उत्तर- (A)

(70) अकर-आकर का क्रमश: सही अर्थ है?
(A) करने योग्‍य-खजाना
(B) न करने योग्‍य-खान
(C) पहाड़-सूर्य
(D) देवता-जल
उत्तर- (B)

(71) समश्रुत शब्‍द ‘पृथा-प्रथा’ का किस क्रम में सटीक अर्थ है?
(A) कुंती-रीति
(B) अलग-रिवाज
(C) नाम-ढाल
(D) अलग-विलग
उत्तर- (A)

(72)‘अन्‍न-अन्‍य’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद का चयन कीजिए?
(A) अनाज-अतिरिक्‍त
(B) दूसरा-धान
(C) अनाज-दूसरा
(D) अनाज-तीसरा
उत्तर- (C)

(73) ‘कच-कुच-कूच’ का क्रमश: सही अर्थ प्रकट करने वाला शब्‍द युग्‍म है?
(A) प्रस्‍थान-बाल-स्‍तन
(B) बाल-स्‍तन-प्रस्‍थान
(C) स्‍तन-बाल-प्रस्‍थान
(D) बाल-प्रस्‍थान-स्‍तन
उत्तर- (B)

(74) कौन-सा क्रम ठीक नहीं है?
(A) प्रमाण-सबूत, परिमाण-मात्रा
(B) प्रसाद-भेंट, प्रासाद-नींव
(C) लक्ष-लाख, लक्ष्‍य-उद्देश्‍य
(D) गज-हाथी, गज-माप
उत्तर- (B)

(75) ‘आधि-आधी’ समश्रुत शब्‍दों का क्रमश: सही अर्थ किस क्रम में है?
(A) प्रारम्‍भ-अन्‍त
(B) पूर्व-पश्‍चात्
(C) शारीरिक कष्‍ट-मानसिक कष्‍ट
(D) मानसिक कष्‍ट-भाग या दो टुकड़े
उत्तर- (D)

(76) किस क्रमांक में ‘अनल-अनिल' शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?
(A) पानी-सूर्य
(B) अग्नि-हवा
(C) अग्नि-पानी
(D) आकाश-आग
उत्तर- (B)

(77) किस क्रमांक में ‘अवलम्‍ब-अविलम्‍ब’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?
(A) सहारा-शीघ्र
(B) तुरंत-सहारा
(C) सहारा-आश्रम
(D) शीघ्र-आश्रित
उत्तर- (A)

(78) किस क्रम में सही मेल नहीं है?
(A) ग्रह-दशा, गृह-घर
(B) चिर-बहुत समय, चीर-वस्‍त्र का खण्‍ड
(C) तरणि-सूर्य, तरणी-नाव
(D) मात्र-केवल, मातृ-माता
उत्तर- (A)

(79) किस क्रम में सही मेल है?
(A) अंस-सूर्य, अंश-कंधा
(B) छात्र-छत्रा, छत्ता-क्षत्रिय
(C) तुरंग-घोड़ा, तरंग-लहर
(D) प्रसाद-मंदिर, प्रासाद-कृपा
उत्तर- (C)

(80) किस शब्‍द युग्‍म में सही अर्थ भेद नहीं है?
(A) अवलंब-अविलम्‍ब = सहारा और बिना रुके
(B) आसन्‍न-आसन = निकट और बैठने का स्‍थल
(C) अलि-आली = सखी और भँवरा
(D) अतल-अतुल = गहरा और बड़ा काफी
उत्तर- (C)